उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : फेल होने पर 11 वीं की छात्रा ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

उधमसिंह नगर के बाजपुर में वार्षिक परीक्षाफल में अनुत्तीर्ण होने पर 11वीं की कक्षा की छात्रा ने चुन्नी का फंदा लगाकर खुदकुशी की कोशिश की। उसकी बड़ी बहन ने शोर बचाया तो परिजन दौड़कर पहुंच गए और छात्रा को फंदे से उताकर कर तुंरत उपजिला चिकित्सालय पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। छात्रा की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ग्राम पंचायत बरहैनी निवासी 16 वर्षीय किशोरी क्षेत्र के एक स्कूल में कक्षा-11 की छात्रा है। शनिवार को परीक्षाफल घोषित हुआ तो वह परीक्षाफल देखने विद्यालय गई, जहां उसे पता चला कि वह कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण हो गई है। इससे वह सदमे में आ गई।

बताया जाता है कि छात्रा ने घर पहुंचकर कमरे के अंदर पंखे में चुन्नी से फंदा बनाकर गले में डाल लिया। कुछ देर बाद उसकी बहन किसी काम से कमरे के अंदर गई तो उसने शोर मचाया। इस पर अन्य परिजन भी दौड़कर कमरे में गए और छात्रा को तत्काल फंदे से उतारकर सरकारी अस्पताल ले गए।

error: Content is protected !!