रुद्रपुर : टंकी सही करने आए पलंबरों पर आभूषण और नगदी चरी का आरोप, एफआईआर दर्ज
रुद्रपुर। शहर में एक घर से लाखों के आभूषण चोरी का मामला सामने आया है। मामले की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रीत विहार के पंचवटी कालोनी निवासी नरेश कोली ने पुलिस को दी तहरीर को बताया कि दो नवंबर को दोपहर लगभग 3ः50 बजे यामीन अपने साथी आशु के साथ टंकी की मरम्मत के लिए उनके घर आया था।
उन्होंने टंकी का सामान लेने के लिए उसे मार्केट भेज दिया और इसी दौरान पत्नी घर के बाहर झाड़ू लगा रही थी। आरोप है कि यामीन और उसका साथी आशु कमरे में जाकर अलमारी का लॉक तोड़कर आभूषण चोरी कर ले गए। चोरी की घटना का वीडियो घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
चोरी हुए आभूषणों में 4 सोने के कंगन, 4 अंगूठियां, 2 सोने की चौन, 1 पेंडेंट चौन, 1 जोड़ी कान के झुमके, 1 मंगल सूत्र, 1 नथ, 1 मांग टीका और 8 छोटे पेंडेंट शामिल हैं। इसके अलावा नगद 2 लाख रुपये भी चोरी हुए हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आरेापियों की तलाश शुरू कर दी है।
