रुद्रपुर : युवक पर कक्षा 8 की नाबालिग छात्रा को भगा ले जाने का आरोप, मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। युवक पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने बताया कि उसकी 13 वर्षीय बेटी कक्षा आठ की छात्रा है। 3 नवंबर की शाम उनकी बेटी अचानक घर से लापता हो गई। बाद में जानकारी मिली कि खेड़ा निवासी एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। आरोप है कि परिजनों ने जब युवक के घर जाकर पूछताछ की तो उसके परिजनों ने बताया कि युवक एक लड़की को घर लाया था।
महिला ने जब बेटी का फोटो दिखाया तो परिजनों ने बताया वही लड़की उनके घर आई थी। महिला के मुताबिक, फोन पर युवक ने बताया कि उनकी बेटी उसके साथ हरिद्वार में है और दोनों शादी कर लौटेंगे। अगले दिन सुबह जब महिला ने युवक के पिता से संपर्क किया तो उन्होंने टालमटोल किया। युवक के पिता, मां, नानी और एक रिश्तेदार उसके घर पहुंचे शिकायत करने पर धमकाया। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि केस दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू कर दी है।
