राष्ट्रीय

Viral video: प्यास बुझाने के लिए घर में घुसा बंदर, वॉटर प्युरिफायर से पानी पीता आया नजर

भारत का सिलिकॉन वैली बेंगलुरु इस समय भयावह जल संकट से गुजर रहा है। राज्य के 240 में से 223 तहसील सूखा घोषित कर दिए गए हैं। वहीं बेंगलुरु के जल संकट की गंभीरता के बीच एक प्यासे बंदर का पानी के लिए संघर्ष करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में बंदर घर में घुसकर रसोई के काउंटर पर बैठकर वॉटर प्युरिफायर से मुंह लगाकर पानी पीता नजर आ रहा है।

वॉटर प्युरिफायर से पानी पीते इस बंदर के इस वीडियो को @akshattak ने अपने एक्स पर शेयर किया है। वीडियो में बंदर आरओ से पानी पीने की कोशिश करता है तो वहीं दूसरे बंदर को रसोई की खिड़की पर बैठे देखा जा सकता है, जो शायद पानी पीने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है।

अक्षत द्वारा एक्स पर साझा किए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘बंदर प्यासे हैं: पानी की तलाश में रसोई की खिड़कियों से समाज और घरों पर हमला कर रहे हैं’। बेंगलुरु जल संकट ने इंसानों से ज्यादा जानवरों को प्रभावित किया है। आइए, उनकी मदद के लिए भी जल संरक्षण करें। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

error: Content is protected !!