उधमसिंह नगर: दो पक्षों के बीच मारपीट, चार लोगों पर केस दर्ज
उधमसिंह नगर। बाजपुर में मेहता फार्म निवासी महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम उनकी बेटी अनन्या घर के पीछे बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान पड़ोसी की बेटी ने उनकी पुत्री को बिना किसी कारण पीट दिया। वह पड़ोसी के घर पूछताछ करने गईं, जिस पर आरोपियों ने घर के अंदर ले जाकर मारपीटा।
उसके साथ बदसलूकी की गई। शोरगुल होने पर उनका बेटा और आसपास के लोग पहुंचे। इधर, मेहता फार्म निवासी अन्य महिला ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि बुधवार शाम एक महिला और उसका बेटा ईंट और धारदार हथियार लेकर उसके घर में आ गए। आरोपियों ने लात-घूसों से उस पर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल प्रवीण कोश्यारी ने बताया कि दोनों महिलाओं और उनके परिवार वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
