उत्तराखंड

उधमसिंह नगर : शिक्षक ने छात्र के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार

उधमसिंह नगर के सितारगंज क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय में अध्यनरत 13 वर्षीय छात्र के साथ शिक्षक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद मौका लगते ही छात्र के रिश्तेदार ने भी पीड़ित का शारीरिक उत्पीड़न किया। परिजनों की शिकायत पर ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

क्षेत्र के एक गांव निवासी 13 वर्षीय छात्र प्रतिष्ठित विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्यनरत है। वरिष्ठ उप निरीक्षक हरविंदर कुमार ने बताया कि विद्यालय में तैनात शिक्षक लवी कुमार ने छात्र के साथ दुष्कर्म किया। घटना करीब 6 माह पुरानी है। इसके बाद छात्र के रिश्तेदार ने भी पुलिस के साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया।

बालक के साथ घटी करतूत की जानकारी जब परिजनों को लगी तब उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने छात्र का मेडिकल परीक्षण करने के बाद लवी कुमार और पीड़ित के करीबी रिश्तेदार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद छात्र और उसके परिजन सहमे हुए हैं।

error: Content is protected !!