उधमसिंह नगर

दिनेशपुर: युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

दिनेशपुर। बहन के घर रह रहे युवक ने सुनसान इलाके में पेड़ से लटक कर जान दे दी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम है। मौके पर पहुंचीं थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना पुलिस के अनुसार सुभाष श्रीरामपुर गांव स्थित अपनी बहन के घर रहा रहा था। मंगलवार दोपहर युवक गांव में घूमने गया। जिसके बाद वह गांव में सुनसान इलाके में सेमल के पेड़ से झूलता मिला। लोगों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम है। मौके पर पहुंची बहन ने बताया मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था। इसका उपचार भी चल रहा था।

error: Content is protected !!