किच्छा : रिपेयर सेंटर में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक
उधमसिंह नगर। किच्छा कोतवाली क्षेत्र के चूड़ीशाह मजार के पास स्थित एक रिपेयर सेंटर में सोमवार देर रात अचानक भीषण आग लग गई। संकरी गली में स्थित दुकान में लगी आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया, जिससे सेंटर में रखा लाखों रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गया।
आग की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस टीम और फायर सर्विस यूनिट मौके पर पहुंच गई। दुकान की पहचान संजय चौहान पुत्र कल्लू चौहान की ‘संजय रिपेयर सेंटर’ के रूप में हुई, जो अत्यंत संकरी गली में स्थित है। तंग रास्ते के चलते दमकल की गाड़ियां सीधे मौके तक नहीं पहुंच सकीं। ऐसे में फायर यूनिट व पुलिस कर्मियों ने करीब 800 मीटर गली के भीतर पाइपों और अग्निशमन यंत्रों की मदद से स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया।
करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दुकान में रखी एलईडी टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे। राहत कार्य में कांस्टेबल पूरन सुराड़ी, दर्शन सिंह, फायर यूनिट डीवीआर मदन रावत, फायरकर्मी भवान सिंह व संजय सिंह शामिल रहे।
