उत्तराखंडउधमसिंह नगर

उत्तराखंड में 24 ओर 28 जुलाई को अवकाश घोषित, जानिए कहां क्या रहेगा बंद

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के पहले और दूसरे चरण के मतदान के दृष्टिगत संबंधित क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पहले चरण का मतदान 24 जुलाई (गुरुवार) और दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई (सोमवार) को निर्धारित है। 24 जुलाई ओर 28 जुलाई को संबंधित विकासखंडों जहां जहां मतदान होना है, उन विकासखंडों में अवकाश घोषित किया गया है।

भारत सरकार के दिशा-निर्देशों और राज्य निर्वाचन आयोग के अनुरोध पर यह अवकाश घोषित किया गया है। यह आदेश हरिद्वार जनपद को छोड़कर शेष सभी जिलों में लागू होगा, जहां पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं।

अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि उक्त तिथियों को मतदान कार्य से जुड़े शासकीय, अर्ध-शासकीय, शैक्षणिक संस्थानों, वित्तीय संस्थानों, बैंक तथा अन्य संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को मतदान ड्यूटी हेतु सामान्य सार्वजनिक अवकाश प्रदान किया जाएगा।

इस संबंध में सचिव विनोद कुमार सुमन द्वारा हस्ताक्षरित आदेश की प्रतिलिपि उच्च न्यायालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, पुलिस महानिदेशक, सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को भी भेज दी गई है।

error: Content is protected !!