उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में कुत्ते को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते को पीट-पीटकर मारने का मामला सामने आया है। महिला ने पड़ोसी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जिस पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैंप के आजाद नगर की रहने वाली महिला ने बताया कि रविवार की दोपहर को उसका पालतू कुत्ता घर के बाहर खड़ा था कि उसका कुत्ता दूसरे कुत्ते को देख कर भौंकने लगा। आरोप था कि इसे देखकर पड़ोसी को गुस्सा आ गया और उसने कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। आरोप था कि जब उसके बेटे ने पिटाई का विरोध किया तो आरोपी पड़ोसी ने जोर से पुन: कुत्ते के सिर पर डंडा मार दिया।

इससे पालतू कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई। महिला ने घटना की सूचना थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद कुत्ते के शव को पशु चिकित्सालय भेज दिया। उधर, थानाध्यक्ष भारत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कुत्ते का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

error: Content is protected !!