उधमसिंह नगर

किच्छा : अश्लील हरकतें करती महिला सहित दो गिरफ्तार

किच्छा। पुलिस ने एक महिला सहित दो लोगों को सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें करने एवं नशा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय में पेश किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलभट्ट थाना क्षेत्र अंतर्गत बरा चौकी प्रभारी पंकज कुमार को राहगीरों ने सूचना दी थी कि ग्राम अजीतपुर में नौली रोड पर एक महिला और एक पुरुष अश्लील हरकत कर रहे हैं जो काफी नशे में है। सूचना पर चौक चौकी प्रभारी द्वारा महिला उप निरीक्षक रिनी चौहान से संपर्क कर सूचना से अवगत कराया और मौके पर बुलाया गया।

पुलिस महिला उप निरीक्षक रिनी चौहान के साथ मिलकर बताए गए स्थान पर में पहुंची तो दोनों महिला – पुरुष नग्नावस्था में थे दोनों ने जबरदस्त नशा किया हुआ था। महिला पुलिस ने महिला को कपड़े पहनाये और उसके बाद दोनों को हिरासत में लेकर के चौकी लाया गया। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया तथा मेडिकल परीक्षण में नशा होने की पुष्टि हुई। जिस पर दोनों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर ले के सम्मुख पेश किया गया।

error: Content is protected !!