उधमसिंह नगर

उधमसिंह नगर : अवैध खनन में लगी तीन ट्रैक्टर ट्रालियां और जेसीबी सीज

उधमसिंह नगर। पिछले एक महीने से चल रहे अवैध मिट्टी खनन का पुलिस व प्रशासन ने भंडाफोड़ किया है। खड़ंजा निर्माण की आड़ में हो रहे इस गैरकानूनी खनन में तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार, नानकमत्ता स्थित नानकसागर डैम से ठेकेदार द्वारा लगातार मिट्टी निकाली जा रही थी। शुरुआत में इसे खड़ंजा निर्माण के लिए वैध समझा जा रहा था, लेकिन कार्रवाई के बाद खुलासा हुआ कि न तो सिंचाई विभाग और न ही प्रशासन से इसकी कोई अनुमति ली गई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह काम पिछले एक महीने से चल रहा था, जिसमें स्थानीय पुलिस, तहसील प्रशासन और वन विभाग की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे थे। खनन माफिया ने इस अवधि में सरकार को लाखों रुपये का चूना लगाया है। अब कार्रवाई के बाद मिट्टी माफिया में हड़कंप मच गया है।

error: Content is protected !!