उत्तराखंडउधमसिंह नगर

रुद्रपुर : शराब और सट्टा का धंधा नहीं करने पर युवक पर जानलेवा हमला

रुद्रपुर। शराब और सट्टे का अवैध धंधा न करने पर कुछ लोगों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक के एक पैर पर चाकू से वार किया, जबकि दूसरे पैर को इतनी बुरी तरह पीटा कि वह फैक्चर हो गया। पीड़ित युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बबीता पत्नी राकेश ने पुलिस को बताया कि बीते 28 अप्रैल की रात करीब 10 बजे उनके बेटे को किसी का कॉल आया, जिसके बाद वह घर से निकला। रास्ते में श्मशान घाट के पास अशोक, कैशल, अरुण और उनके कुछ साथियों ने अनुराग को रोक लिया और उससे मारपीट करने लगे।

बबीता के अनुसार, हमलावर उनके बेटे पर शराब और सट्टा बेचने का दबाव बना रहे थे। इंकार करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई। फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!