राष्ट्रीय

तीन वर्षों में यूट्यूब ने क्रिएटर्स पर खर्च किए 21 हजार करोड़ रुपये, अब 850 करोड़ के निवेश का एलान

वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) 2025 का शानदार आगाज आज मुंबई में हुआ। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समिट का उद्घाटन किया। समिट में कई मुद्दों पर बात हुई। वहीं, इस दौरान यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने खास एलान किया।

मुंबई में आयोजित पहले वेव्स (WAVES) में यूट्यूब के सीईओ नील मोहन ने भारत के ‘क्रिएटर नेशन’ के रूप में उभरने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में भारत के 10 करोड़ से ज्यादा यूट्यूब चैनलों ने कंटेंट अपलोड किया, जिनमें से 15,000 से अधिक चैनलों के एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं।

यूट्यूब ने भारतीय क्रिएटर्स, कलाकारों और मीडिया कंपनियों को पिछले तीन सालों में 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया है। यह राशि न केवल क्रिएटर्स की मेहनत का सम्मान है, बल्कि यह भी दिखाती है कि कैसे यूट्यूब ने उनके जुनून को एक सफल बिजनेस में बदलने में मदद की है।

नील मोहन ने भारत के क्रिएटर इकोनॉमी को और मजबूत करने के लिए अगले दो सालों में 850 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘यूट्यूब ने भारत के क्रिएटर्स को न सिर्फ देश में, बल्कि दुनिया भर में अपनी पहचान बनाने का मौका दिया है। पिछले साल भारत में बने कंटेंट को विदेशी दर्शकों ने 4500 करोड़ घंटे तक देखा। यह भारत की सांस्कृतिक ताकत को दिखाता है।’

error: Content is protected !!