उधमसिंह नगर

स्कूल बस पेड़ से टकराई, छात्र व शिक्षिका घायल, परिजनों में मचा हड़कंप

उधम सिंह नगर। बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। बस में सवार 12 छात्र मामूली रूप से चोटिल हो गये। परिजनों को सूचना मिलते ही बदहवाश परिजन मौके पर पहुंचे। बच्चों को सकुशल देख राहत की सांस ली।

सितारगंज। शक्ति फार्म में गुरुवार की सुबह स्कूल की बस अरविंदनगर से करीब 35 छात्रों को लेकर विद्यालय आ रही थी। रास्ते में बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। बस में सवार एक शिक्षिका सहित 12 छात्र मामूली रूप से चोटिल हो गए। चोटिल छात्रों को इलाज के लिए सब सेंटर ले जाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया।

error: Content is protected !!