उधमसिंह नगर में चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस के घर को ही बनाया निशाना
उधमसिंह नगर। चोरों ने एक पुलिस कांस्टेबल के घर को निशाना बना लिया। घटना उस समय की है जब कांस्टेबल अपने परिवार सहित पैतृक गांव गए हुए थे। लौटने पर ही चोरी गए सामान की सही जानकारी मिल सकेगी। क्षेत्रवासियों ने लगातार बढ़ती चोरियों पर नाराज़गी जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांस्टेबल लक्ष्यनाथ वर्तमान में किच्छा क्षेत्र के लालपुर में तैनात हैं। उनका निवास लालपुर की वनखंडी कॉलोनी में है, जहां उनका परिवार भी रहता है। कुछ दिन पूर्व पूरा परिवार गांव गया हुआ था। इसी दौरान सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर उसमें रखा सारा सामान चुरा लिया।
घटना की जानकारी तब हुई जब मंगलवार सुबह पड़ोसियों ने घर का टूटा ताला देखा और लक्ष्यनाथ को फोन पर सूचना दी। सूचना मिलते ही लक्ष्यनाथ अपने परिवार सहित तत्काल घर के लिए रवाना हो गए।
स्थानीय लोगों ने इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर गहरी चिंता जताई और पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। उधर, कोतवाली निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
