दो पक्षों में फायरिंग, एक गिरफ्तार
उधमसिंह नगर। दो पक्षों के आपसी विवाद में एक पक्ष के लोगों ने तमंचे से फायर कर दिया। बाद में पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है।
दिनेशपुर। गौरव सिंह ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसका भाई सौरभ और भाई का दोस्त अतुल व सन्नी अपनी गाड़ी से जाफरपुर जा रहा थे। आरोप है कि चंदेन व नीरू ने बत्रा पेट्रोल पंप के सामने गाड़ी रुकवा ली। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट कर तमंचे से फायर झोंक दिया। जो गाड़ी में जा लगा। बाद में आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
