उधमसिंह नगर: अस्सी लाख की हेरोइन सहित दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार
उधमसिंह नगर। नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की एंटी नार्काेटिक्स टास्क फोर्स ने करीब 80 लाख रूपये की हेरोइन के साथ दो अंतर्राजीय नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। सीओ एसटीएफ आर.बी. चमोला के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एंटी नारकोटिक्स कुमाऊं यूनिट पावन स्वरुप के नेतृत्व में एसटीएफ की एण्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना किच्छा क्षेत्र में स्थानीय पुलिस को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए आजाद नगर शिव मंदिर के सामने दरऊ, किच्छा के पास से दो हेरोइन तस्कर चमन, मोहम्मद शादाब को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से कुल 262 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई।
पकड़े गये तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे यह हेरोइन शाहबुद्दीन से लेकर आये हैं जो रायनवादा बरेली का रहने वाला है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नामों का भी खुलासा हुआ है। पकड़ी गयी हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 80 लाख आंकी जा रही है।
तस्करों को पकड़ने वाली टीम में एंटी नार्काेटिक्स टीम के निरीक्षक पावन स्वरुप एसआई विपिन चंद्र जोशी,विनोद चंद्र जोशी, एएसआई जगवीर शरण, कांस्टेबल मनमोहन सिंह, आरक्षी वीरेंद्र चौहान,आरक्षी इसरार अहमद ,आरक्षी मोहित जोशी किच्छा थाने के एसआई हेम चन्द्र तिवारी, आरक्षी उमेश सिंह आदि शामिल थे।
