उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों की ठगी

रुद्रपुर। साईबर ठगी का एक और बड़ा मामला सामने आया है। ऑनलाईन ट्रेडिंग के नाम पर साईबर ठगों ने एक शख्स को लाखों रूपये का चूना लगा दिया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

साइबर काईम पुलिस स्टेशन को सौंपी तहरीर में वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल पर टेलीग्राम में एक लड़की का मैसेज आया जिसमें उसने कहा कि उनकी कंपनी विभिन्न कम्पनीज के साथ जुड कर ट्रेडिंग करती है, जिसमें आपको कुछ भी खरीदना या बेचना नहीं है, केवल एक राउण्ड में 30 टास्क मिलते हैं, आपको केवल उन पर अपना व्यूज देना है।

लड़की ने विश्वास में लेकर उक्त कम्पनी में रजिस्ट्रेशन करा दिया। पहले दिन बिना किसी इन्वेस्टमेंट किये, एक राउण्ड का टारगेट दिया गया जिसे कम्पलीट करने पर कमीशन के रूप में 850 रूपये विड्राल भी कर लिया। अगले दिन 10 हजार रूपये डिपाजिट करने को कहा गया। डिपोजिट करने के बाद शाम को 10 हजार के बदले 12 हजार रूपये का विड्रॉल हो गया। बाद में अलग अलग टॉस्क देकर धनराशि जमा करायी गयी लेकिन विड्रॉल करने पर आईडी माईनस में चली गयी। जिसके बाद कंपनी के लोगों ने विड्रॉल कराने के ऐवज में अलग अलग बार कुल 9 लाख 57 हजार रूपये डिपॉजिट करवा लिये।

पैसे वापस करने के लिए कंपनी के लोगों से बार बार संपर्क किया गया तो वह टॉल मटोल करने लगे और साथ ही और पैसे जमा करने का दबाव बनाने लगे। जिसके बाद उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!