रुद्रपुर : युवक पर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर। जानलेवा हमला कर युवक को घायल करने के आरोपी को पुलिस ने चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार राजू को संजय ने बीते सोमवार को जान से मारने की नियत से चाकू से पेट में वार कर घायल कर दिया था। मामले में युवक की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमला करने वाले संजय सागर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये।
प्रभारी निरीक्षक ट्रांजिट कैंप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने लेक पैराड़ाइज किच्छा बाई पास रोड से आरोपी संजय सागर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अवैध चाकू भी बरामद किया गया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाइ की गयी है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डेय के अलावा उपनिरीक्षक महेश कांडपाल, कांस्टेबल जगमोहन गौड़ भी शामिल थे।
