उत्तराखंडउधमसिंह नगर

रुद्रपुर: प्रोपर्टी डीलर से 83 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

उधमसिंह नगर। गोवा निवासी एक युवक पर रुद्रपुर स्थित मकान बेचने के नाम पर प्रॉपर्टी डीलर से 83 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रुद्रपुर निवासी बलविन्दर ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उनका गुरुनानक प्रॉपर्टी के नाम से कार्यालय है।

नवंबर 2022 में गोवा निवासी मुकेश उनके कार्यालय में आया और अपना आवास विकास रुद्रपुर में स्थित मकान को 55 लाख रुपये में बेचने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने रकम देते हुए मकान खाली करने को कहा, लेकिन मुकेश ने बताया कि मकान के स्वामित्व को लेकर उनकी और सौतेली माता के बीच कोर्ट में विवाद चल रहा है। सौतेली माता की मृत्यु हो गई है। मकान में उनका भतीजे रहता है।

वहीं भतीजा मकान को खाली करने के लिए 40 लाख रुपये की मांग कर रहा है। मुकेश ने बताया कि इस 60 लाख रुपये में से वह भतीजे को 30 लाख रुपये देगा। आरोप है कि 60 लाख की जगह 83 लाख रुपये खर्च करने के बाद भी मकान की रजिस्ट्री उसके नाम नहीं हुई है। वहीं थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने मामले में केस दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!