रुद्रपुर : जहर पिलाकर युवक की हत्या करने का आरोप
रुद्रपुर। पांच दिन पहले संदिग्ध हालात में हुई युवक की मौत को परिजनों ने हत्या करार दिया है। उन्होंने एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर मामले की जांच कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने कोतवाल को ज्ञापन सौंपकर युवक की जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।
रामपुर निवासी ओमप्रकाश ने परिजन और रिश्तेदारों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर सांकेतिक प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा सुमित गड्ढा काॅलोनी में रहकर ई-रिक्शा चलाता था। उसका मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की से प्रेम-प्रसंग था।
लड़की के घर वालों ने सुमित को धमकाया था। 27 फरवरी को उसकी मां ने सुमित को फोन किया था। बेटे ने बताया था कि उसे लड़की के भाई-पिता ने पीटा है और जहरीला पदार्थ पिला दिया है। वह बालाजी गेट काशीपुर बाईपास पर ई-रिक्शा में है।
इसके बाद बेसुध पड़े बेटे को अस्पताल ले जाया गया तो डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कहा कि बेटे को जहर देकर मारा गया है लेकिन पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है। कहा कि यदि जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बेमियादी धरना प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने वहां पहुंचे कोतवाल मनोज रतूड़ी से मामले में कार्रवाई की मांग की। वहां तोता राम, धर्मवीर, सुमित पाल, राकेश, ओमकार, प्रीति, शीला, जगवती, रीता, जयमाला, राजकुमार आदि थे।
