रुद्रपुर से किशोरी लापता, गुमशुदगी दर्ज
रुद्रपुर। बीते 27 फरवरी को ट्रांजिट कैंप निवासी एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने किशोरी की गुमशुदगी दर्ज कर ली है। ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 27 फरवरी को उसकी 16 वर्षीय बेटी घर में किसी को बताए बिना कहीं चली गई है। उन्होंने सभी सम्भावित जगह और रिश्तदोरी में खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला है।
