उत्तराखंडउधमसिंह नगर

रुद्रपुर : भाजपा नेता ने दरोगा को बीच सड़क पर पीटा, भीड़ ने फाड़ी वर्दी

रुद्रपुर। शहर में दिनदहाड़े हुई एक घटना से सनसनी फैल गई जब एक बीजेपी नेता और भीड़ ने मिलकर एक दरोगा की पिटाई कर दी। मामला सिर्फ कहासुनी से शुरू हुआ था, लेकिन कुछ ही मिनटों में यह हिंसक झड़प में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, भाजपा नेता राधेश शर्मा की दरोगा से बहस हो गई, जिसके बाद उन्होंने दरोगा को थप्पड़ जड़ दिया। यह देखते ही मौके पर मौजूद कई लोगों ने भी मौके का फायदा उठाकर दरोगा पर हमला बोल दिया। भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि दरोगा ने गुस्से में अपनी वर्दी तक उतार दी, लेकिन इससे भीड़ का गुस्सा शांत नहीं हुआ। लोगों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए और हाथापाई जारी रही।

इस पूरे मामले पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि भीड़ ने वर्दी पहने दरोगा पर हमला किया। इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी।

वहीं, आरोपी भाजपा नेता राधेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि दरोगा शराब के नशे में धुत था और उसने खुद ही बवाल किया। हालांकि, स्थानीय लोग कह रहे हैं कि यदि दरोगा ने शराब पी रखी थी, तो इसकी शिकायत पुलिस अधिकारियों से करनी चाहिए थी, न कि कानून अपने हाथ में लेकर मारपीट करनी चाहिए थी। फिलहाल, इस हाई-प्रोफाइल घटना ने कानून-व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

error: Content is protected !!