उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : बाल श्रम करवाने पर होटल स्वामी के खिलाफ केस दर्ज

रुद्रपुर। श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह के नेतृत्व में चाइल्ड लाइन, एन्टी हयूमन ट्रैफिक, एनजीओआईएसडी टीम द्वारा बाल श्रम के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान एक होटल में बाल श्रम पाये जाने पर होटल स्वामी के विरूद्ध कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दर्ज रिपोर्ट में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह ने कहा है किं बाल एवं किशोर श्रम के खिलाफ विशेष अभियान 7 फरवरी से 27 फरवरी तक चलाया जा रहा है। उनके नेतृत्व में चाइल्ड लाइन, एन्टी हयूमन ट्रैफिक, एनजीओआईएसडी द्वारा क्षेत्र में 10 फरवरी को संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मैसर्स उत्तराखण्ड चिकन विरयानी इन्द्रा चौक रूद्रपुर में नियमों के विरूद्ध कोशर को बाल श्रम करते चिन्हित किया गया। जो एक संज्ञेय तथा दण्डनीय अपराध है।

मामले में श्रम प्रवर्तन अधिकारी बलराम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने गुलाम मोहम्मद स्वामी मैसर्स उत्तराखण्ड चिकन विरयानी इन्द्रा चौक रूद्रपुर के विरुद्ध बाल एवं किशोर श्रम, प्रतिषेध एवं विनियमनद्ध अधिनियम, 1986 यथा सशोधित अधिनियम, 2016 की धारा 14 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!