उधमसिंह नगर

किच्छा : टेंट हाउस में लगी आग, लाखों का नुकसान

किच्छा में बरेली रोड स्थित एक टेंट हाउस में देर रात अचानक लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। दमकल विभाग को रात करीब 2 बजे सूचना मिली, जिसके बाद मदन, दीपक, संजय और भगवान ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक दुकान में रखा टेंट का अधिकांश सामान जल चुका था। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग आसपास के क्षेत्रों में नहीं फैल पाई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना की जानकारी मिलते ही व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और टेंट स्वामी पवन से मिलकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि व्यापार मंडल की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी और व्यवसाय को पुनः शुरू कराने में मदद की जाएगी।

दमकल चालक मदन ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल वाहन और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तेजी से आग पर काबू पाया। दुकान स्वामी द्वारा नुकसान का पूर्ण विवरण अभी तक नहीं दिया गया है। कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। उप निरीक्षक राजेंद्र पंत ने मौके का निरीक्षण किया और रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

error: Content is protected !!