रुद्रपुर : 104.95 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रुद्रपुर। नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने 104.95 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
संयुक्त टीम किच्छा रोड पर डीएवी स्कूल कट के सामने कच्चे रास्ते पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी बीच वहां खड़ा एक युवक टीम को देखकर फैक्टरी की ओर जाने वाले रास्ते की तरफ जाने लगा था। शक होने टीम ने पीछा कर उसको पकड़ लिया। उसने अपना नाम मो. मोनिस बताया।
तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन, 220 रुपये और 104.95 ग्राम स्मैक बरामद हुई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारियों पर टीम काम कर रही है।
