रुद्रपुर : आर्थिक सहायता के चेक के नाम रिश्वत मांगने वाला गिरफ्तार
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री राहत कोष के चेक के नाम पर तीन हजार की रिश्वत मांगने वाले जावेद नाम के शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें एक दुर्घटना में घायल भगवान दास नाम के व्यक्ति ने मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता के लिए आवेदन किया था। जिस पर उसे पांच हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुयी, जिसका चेक तहसील में आया था।
तहसील से यह चेक किसी के माध्यम से जावेद नाम के व्यक्ति तक पहुंच गया। जावेद इस चेक की ऐवज में भगवान दास से तीन हजार रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। इसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामला बढ़ने पर जावेद के खिलाफ राजस्व उपनिरीक्षक की ओर से ट्रांजिट कैम्प थाने में जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने रविवार रात जावेद को गिरफ्तार कर लिया।
एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने कहा कि कमीशन खोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से लाभार्थीयो को मिलने वाली धनराशि के चैक को उपलब्ध कराए जाने के एवज में कमीशन मांगने वाले बख्शे नहीं जायेंगे।