उधमसिंह नगर

पुलिस पर लगा मारपीट का आरोप

काशीपुर। आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम पैगा निवासी रवि ने पैगा पुलिस को तहरीर सौंपी। इसमें बताया कि 13 जनवरी की रातवह घरेलू सामान लेने पास में ही स्थित महिपाल की चक्की पर गया था। इसी दौरान एक कार में सवार दो सिपाही और दो सिविल ड्रेस में बैठे लोगों ने उससे मुकेश नामक व्यक्ति के घर का पता पूछा।

उनके कहने पर वह कार में बैठकर उस व्यक्ति के घर चला गया। आरोप है कि गांव से निकलते ही कार सवारों ने उसका मोबाइल छीनकर उसके साथ मारपीट की। इधर, आईटीआई थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिली है। जांच करने पर पता चला कि पैगा चौकी या थाने का कोई भी सिपाही कार में नहीं था। इसके बावजूद मामले की जांच की जा रही है। संवाद

error: Content is protected !!