उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, पांच युवक घायल

रुद्रपुर। घास मंडी क्षेत्र में रविवार देर रात दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले। मारपीट में पांच युवक घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, रविवार रात घास मंडी निवासी जॉनी और सोनू के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। यह देख दोनों पक्षों के लोग भी मौके पर आ गए। देखते ही देखते बहस के बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई। इसके बाद दोनो पक्षों के कई और लोग मौके पर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए और एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों पक्ष के कुछ लोग अपने घर की छत पर चढ़कर पथराव करने लगे।

मामला कुछ हद तक शांत होने पर परिजन घायल जॉनी और सोनू को जिला अस्पताल ले गए। जबकि तीन अन्य युवक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। इधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहले मौके पर गई। इसके बाद घायलों से पूछताछ के लिए जिला अस्पताल गई। आदर्श कॉलोनी चौकी प्रभारी होशियार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

error: Content is protected !!