काशीपुर : बंद घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी
काशीपुर। बंद घर का ताला तोड़ कर चोर लाखों रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। घटना घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
काशीपुर निवासी दीपक ने प्रतापपुर पुलिस चौकी में दी तहरीर में बताया कि बीती 16 सितंबर को वह अपनी मां के घर पीरूमदारा परिवार के साथ घर बंद करके गया था। इसी दौरान शाम लगभग 7 से 9 बजे के बीच चोर घर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और आलमारी में रखा लगभग डेढ़ तोला सोने का मंगलसूत्र, बच्चे के चांदी के कंगन, पीतल के बर्तन और लगभग 7500 रुपये की नकदी चोरी कर ले गए।
बताया जब वह रात को घर लौटा तब घर का ताला टूटा हुआ था और सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। घटना की 112 पर सूचना दी गई। तब पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। बताया घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर आते-जाते दिखाई दे रहे हैं। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। बताया उसकी तहरीर पर पुलिस ने प्राप्ति की कोई मोहर भी लगाकर नहीं दी है।