उधमसिंह नगर

हल्द्वानी : बार के बेसमेंट में पुलिस और एसओजी की टीम ने मारा छापा, 27 पेटी शराब बरामद; तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 27 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। भोटियापड़ाव चौकी क्षेत्र में बरसाती नहर वर्कशॉप लाइन के पास नैनीताल बार के बेसमेंट में पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान अलग-अलग ब्रांड की कुल 276 बोतलें और 68 हाफ अवैध अंग्रेजी शराब अवैध रूप से रखी मिली। पुलिस ने कृष्णापुर निवासी पंकज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!