उधमसिंह नगर

दो बाइकों की टक्कर में एक ग्रामीण की मौत

दिनेशपुर। दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है।

बृहस्पतिवार की देर शाम जाफरपुर निवासी कार्तिक अपनी बाइक से ग्राम कंटोपा निवासी एक युवक के साथ घर जा रहे थे। वहीं विपरीत दिशा से दूसरी बाइक पर युवराज और कुलवंत के साथ दिनेशपुर की आ रहे थे। जाफरपुर मार्ग पर धर्मनगर मोड़ के पास दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कार्तिक, युवराज और कुलवंत गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया। रास्ते में कार्तिक ने दम तोड़ दिया। मृतक कार्तिक राजमिस्त्री का काम करता था। कार्तिक की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।

error: Content is protected !!