उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: नाबालिग से अश्लील हरकत, आरोपी पर केस दर्ज

उधमसिंह नगर। रूद्रपुर के एक सरकारी अस्पताल परिसर में खेल रही आठ वर्षीय बच्ची से एक व्यक्ति पर गलत हरकत करने का आरोप लगा है। बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पाॅक्सो सहित बीएनएस की धारा में केस दर्ज कर लिया है।

रूद्रपुर के एक अस्पताल परिसर निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने बताया कि बीती 16 दिसंबर की शाम उसकी आठ वर्षीय पुत्री क्वार्टर के नीचे अस्पताल परिसर में खेल रही थी। इसी दौरान परिसर के पास रहने वाले एक व्यक्ति ने उसकी बेटी से गलत हरकत की। इससे वह काफी भयभीत हो गई, और उसने पति के घर आने पर पूरी बात बताई। पुलिस ने आरोपी प्रकाश चंद्र के खिलाफ केस दर्ज किया है।

error: Content is protected !!