उत्तराखंड

उधमसिंह नगर : विजिलेंस की टीम ने सरकारी कर्मचारी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

उत्तराखंड के जसपुर में आवास विकास कार्यालय में तैनात कर्मचारी को विजिलेंस की टीम ने दस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आरोपी कर्मचारी ने जमीन के ट्रांसफर सर्टिफिकेट के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

बता दें कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस की टीम से शिकायत दर्ज की थी कि उसके द्वारा उसके छोटे भाई से आवास विकास रुद्रपुर स्थित भू-खंड क्रय किया गया था। जिसके ट्रांसफर अपने नाम कराने के लिए 23 जनवरी को आवास विकास परिषद जसपुर के कार्यालय में तैनात मुकेश कुमार द्वारा ट्रांसफर सर्टिफिकेट की केवल प्राप्ति कराने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद टीम ने आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।

विजिलेंस के टोल-फ्री हैल्पलाइन नंबर 1064 व वाह्टएसप हेल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।

error: Content is protected !!