उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप में दुकानदार को घेरकर किया हथौड़े से हमला

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप इलाके में एक दुकानदार को घेर कर हथौड़े से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल को लखनऊ रेफर कर दिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना ट्रांजिट कैप निवासी अंकित ने बताया कि उसके चाचा आनंद की सिडकुल ढाल के समीप एक दुकान है और 14 जुलाई की रात्रि दस बजे रोजमर्रा की भांति वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे कि अचानक आनंद और संतोष ने अपने साथियों के साथ चाचा को घेर लिया और जान से मारने की नीयत से लोहे की राड व हथौड़े से प्राणघातक हमला शुरू कर दिया।

चाचा लहूलुहान होकर नीचे गिर गए और चीख पुकार की आवाज सुनकर हमलावर मौके से फरार हो गए। आनन फानन में चाचा को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हल्द्वानी रैफर कर दिया, लेकिन हल्द्वानी से भी डॉक्टरों ने नाजुक हालत बताते हुए लखनऊ हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!