रुद्रपुर: बदमाशों ने स्कूटी सवार महिला की लूटी चेन
रुद्रपुर। शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी के समीप बाइक सवार बदमाशों द्वारा स्कूटी सवार महिला से चैन लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गदरपुर निवासी बीना ने बताया कि 26 अक्टूबर को वह अपने बच्चे की इंसुलिन दवा लेकर रुद्रपुर से गदरपुर की ओर स्कूटी से जा रही थी। इस बीच सब्जी मंडी रुद्रपुर के समीप अचानक हेलमेट लगाए युवक आए और गले में पड़ी सोने की चेन लूटकर फरार हो गये। त्यौहार होने के कारण वह अपनी ननद के यहां चली गई थी।
पीड़िता ने वापस लौटने पर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। कारण बाइक सवार घटना को अंजाम देकर इंदिरा चौक की ओर भागे थे। उधर, कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि सब्जी मंडी से लेकर इंदिरा चौक तक के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जिसमें कुछ संदिग्ध पुलिस की रडार पर आए हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।