उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : ट्रेन की चपेट में आकर मजदूर की मौत

रुद्रपुर। मजदूरी कर घर पापस लौट रहा एक मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों में रेल की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

जानकारी के अनुसार किच्छा निवासी जोगेंद्र पाल मजदूरी करता था। बताया जाता है कि गत सायं वह प्रागफार्म में काम करने के बाद पैदल घर वापस लौट रहा था कि घर से कुछ दूरी पर वह ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने कुछ ही देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है।

error: Content is protected !!