उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : गुरु नानक शिक्षा समिति के पदाधिकारियों पर लाखों रुपए की हेराफेरी के आरोप में एफआईआर दर्ज

रुद्रपुर। गुरुनानक शिक्षा समिति के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के खिलाफ लाखों रुपये के हेराफेरी के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुनानक शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष अमरदीप सिंह ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र के माध्यम से आरोप लगाया कि समिति के अध्यक्ष दिलराज सिंह, प्रबंधक गुरमीत सिंह, एक कर्मचारी पूरन पाण्डेय और एक सरकारी बैंक के कर्मचारियों ने मिलीभगत कर संस्था के खाते से लगभग 31.26 लाख रुपये का गबन किया है।

शिकायतकर्ता के अनुसार, आरोपियों ने कई बार ‘सेल्फ चेक’ जारी कर, धन का अवैध रूप से आहरण किया। जबकि नियमानुसार सेल्फ चेक के माध्यम से इस तरह का आहरण नहीं किया जा सकता था। चेक जिस व्यक्ति को भुगतान के लिए जारी किया जा रहा था, उसके नाम पर ही होना चाहिए था।

इस गबन का खुलासा तब हुआ जब शिकायतकर्ता अमरदीप सिंह बैंक स्टेटमेंट लेने के लिए बैंक पहुंचे। उन्होंने बैंक स्टेटमेंट में अनियमितताओं को देखा और बैंक मैनेजर से इस बारे में जानकारी मांगी। बैंक मैनेजर ने उन्हें बताया कि राशि को दूरदराज के विभिन्न स्थानों से समिति के खाते में आंशिक रूप से जमा कराया गया था और सेल्फ चेक के माध्यम से अकाउंट से राकम निकाली गई है।

अमरदीप सिंह का आरोप है कि सेल्फ चेक जारी करने का उद्देश्य स्पष्ट रूप से गबन करना था और यह कार्य अध्यक्ष दिलराज सिंह, प्रबंधक गुरमीत सिंह, कर्मचारी पूरन पाण्डेय और बैंक कर्मचारियों की साजिश का नतीजा था। उन्होंने इस मामले की शिकायत 2023 में कोतवाली रुद्रपुर के प्रभारी निरीक्षक और उच्चाधिकारियों से की थी, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।

अब, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!