उधमसिंह नगर

घटिया बीज बेचने वाले भंडार मालिकों पर होगी FIR, मुख्य कृषि अधिकारी ने एसएसपी को भेजा पत्र

उधमसिंह नगर। किसानों को उड़द के घटिया बीज बेचने पर दो बीज भंडारों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मुख्य कृषि अधिकारी ने दोनों पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी को पत्र भेज दिया है। इसके साथ ही बीज भंडारों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाएंगे।

दरअसल, गदरपुर के किसानों ने बाजार से उड़द के पीयू-31 के बीज खरीदकर 100 एकड़ से अधिक भूमि पर बुआई की थी। बुआई के 70 दिन बाद भी उड़द की फसल में फल और फली ही नहीं आई थी। किसान संगठन की ओर से 16 अक्तूबर को कृषि विभाग और जिला प्रशासन से शिकायत की गई थी। मुख्य कृषि अधिकारी ने पंतनगर विवि के वैज्ञानिकों का भ्रमण प्रभावित क्षेत्रों में कराया था।

वैज्ञानिकों ने खेतों में लगी फसल पीयू-31 प्रजाति की होने से इन्कार कर दिया था लेकिन मामले में कार्रवाई नहीं होने पर किसानों ने 26 अक्तूबर को डीएम कार्यालय में खराब फसल के साथ धरना दिया था। मुख्य कृषि अधिकारी ने तीन दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। उन्होंने डीएम और शासन को इस संबंध में आख्या भेजने की बात कही थी।

सोमवार को किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष में मुख्य कृषि अधिकारी कार्यालय पहुंचे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि मुख्य कृषि अधिकारी नहीं मिले थे। वहां मौजूद अन्य अधिकारियों ने इस मामले में विधिक कार्यवाही की प्रक्रिया करने की बात की है। वहीं मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने कहा कि गदरपुर और बाजपुर के दो बीज भंडार मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी को पत्र भेजा गया है। एफआईआर के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी होगी।

error: Content is protected !!