उधमसिंह नगर

रुद्रपुर में चार लोगों पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज

रुद्रपुर। विद्युत विभाग टीम ने चेकिंग कर चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। विद्युत उपखंड अधिकारी की तहरीर पर पुलिस ने चारों गृह स्वामियों पर केस दर्ज कर लिया है। विद्युत उपखंड अधिकारी प्रकाश चन्द्र शाह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 24 अक्तूबर को टीम ने रुद्रपुर के फौजी मदकोटा क्षेत्र में विद्युत चोरी पर अभियान चलाया।

इस दौरान टीम ने चेकिंग के दौरान ईश्वर दत्त, राजू शर्मा, ललित प्रसाद और प्रतिभा के घरों में विद्युत चोरी पाई गई। टीम ने चारों घरों से कुल 56 मीटर केबिल और चोरी करने की कई सामग्री बरामद की है। पुलिस ने गृह स्वामियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

error: Content is protected !!