उधमसिंह नगर

रुद्रपुर : दुकानदार से मारपीट करने का आरोप, चार पर केस

रुद्रपुर। कुछ लोगों पर एक दुकानदार से मारपीट कर घायल करने का आरोप है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शिमला बहादुर निवासी सुशीला ने पुलिस को तहरीर दी। कहा कि उनके पति की गोल मढैया श्मशान घाट रोड पर दुकान है। रात 10 बजे पति दुकान से लौट रहे थे। दुकान पर पहुंचे तो देखा कि पति को सोहल, दानिश, उमर और अन्य जमीन पर गिराकर पीट रहे थे। उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन उनके साथ मारपीट की गई। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग जुटे। यह देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।

error: Content is protected !!