उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: भाजपा नेता की दबंगई से भड़के लोग, लड़कियों से ….

रुद्रपुर। भाजपा नेता की दबंगई के खिलाफ भड़के स्थानीय लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया और एसएसआई को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की। आरोप था कि भाजपा नेता बदमाश प्रवृति के युवकों को लेकर चौराहे पर खड़ा होता है और लड़कियों से भी छींटाकशी करता है।

विरोध करने पर गुंडई दिखाने पर उतारू हो जाता है। उन्होंने आगाह किया कि यदि पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, तो कोतवाली में धरना दिया जाएगा। सोमवार को बड़ी संख्या में फाजलपुर महरौला के लोग कोतवाली में पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए बताया कि प्रीत विहार का रहने वाला एक युवक अक्सर अपने बदमाश प्रवृत्ति के युवकों के साथ चौराहे पर खड़ा हो जाता है और आने-जाने वाली लड़कियों पर छेड़छाड़ रहता है।

जब कोई इसका विरोध करता है,तो लड़के भेजकर मारने की धमकी देता है। वहीं बार-बार भाजपा नेता होने का टशन दिखाते हुए धमकाता रहता है। जिसकी वजह से कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है। वहीं बहन-बेटियों का निकलना दुश्वार हो चुका है। उन्होंने पुलिस से तत्काल आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। आगाह किया कि यदि जल्द ही पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो धरना दिया जाएगा।

error: Content is protected !!