उधमसिंह नगर

वीजा पर आई बांग्लादेश की महिला की बीमारी से मौत

बांग्लादेश से मेडिकल बीजा पर अपने पुत्र के यहां आई एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। परिजनों ने थाने में सूचना देकर महिला का अंतिम संस्कार कर दिया है। कालीनगर गांव निवासी दीपंकर ने सोमवार को थाने में सूचना देकर कहा उनकी मां बसन्ती बांग्लादेश की निवासी हैं। वह पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थीं। दो नवंबर को वह मेडिकल वीजा पर इलाज कराने उनके निवासी पर आई थीं।

सोमवार को उनका आकस्मिक निधन हो गया। उन्होंने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मां की बीमारी से साधारण मौत होने की बात कहकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं करने की बात कही। इसपर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं की। बाद में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, पुलिस ने बताया कि कोई जानकारी नहीं है।

error: Content is protected !!