उधमसिंह नगर

रुद्रपुर: रास्ते में घेरकर युवक को पीटा, हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाई

रुद्रपुर। कोतवाली इलाके में खाकी के खौफ से बेखौफ द बंगों की दबंगई की चर्चा आम होती जा रही है। ऐसी की घटना को अंजाम देते हुए युवकों ने एक युवक को घेरकर उस पर हमला कर अधमरा कर दिया और महंगा मोबाइल व आई वॉच तोड़ते हुए नकदी व सोने की चेन भी लूट ली।

यहीं नहीं युवकों ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायर कर दशहत भी पैदा कर दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार लालपुर निवासी पवन ने बताया कि दो अक्टूबर की रात्रि सवा दस बजे उसका भाई मिथुन अपने किसी परिचित को मिठाई देकर लौट रहा था कि तभी शिमला पिस्तौर व सैजनी गांव के कुछ युवक आते हैं और भाई की घेराबंदी कर लोहे की राड से हमला कर हाथ पैर तोड़ देते हैं।

आरोप था कि इस दौरान हमलावर बार-बार तमंचे से हवाई फायर कर इलाके में दहशत पैदा कर रहे थे और भाई को गोली मारने की धमकी भी दे रहे थे। आरोप था कि हमलावरों ने पहले 15 हजार कीमत का फोन व 30 हजार कीमत की आईवॉच तोड़ दी और फिर जेब में रखे 24 हजार रुपये व गले से सोने की चैन लूट ली।

चीख पुकार मचाकर भाई ने अपनी जांच बचाई। सूचना मिलने पर घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। घायल के भाई ने बगवाड़ा चौकी में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!