रुद्रपुर : जमीन बेचने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप, एफआईआर दर्ज
रुद्रपुर। शहर में भूमि खरीद–फरोख्त के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। रुद्रपुर निवासी सतपाल की तहरीर पर पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
सतपाल ने पुलिस को बताया कि सितंबर 2020 में उन्होंने लालपुर, किच्छा स्थित 1.9020 हेक्टेयर भूमि गुरचरण सिंह निवासी ग्राम रामेश्वरपुर से 70 लाख रुपये प्रति एकड़ की दर पर खरीदने का समझौता किया था। सौदे के दौरान उन्होंने 25 लाख रुपये चेक द्वारा, 25 हजार रुपये नकद और 100 रुपये के स्टाम्प पेपर पर इकरारनामा तैयार कर भुगतान किया था।
आरोप है कि भुगतान और इकरारनामा होने के बावजूद गुरचरण सिंह ने भूमि की रजिस्ट्री नहीं कराई और लगातार टालमटोल करता रहा। सतपाल का कहना है कि आरोपी ने जमीन बेचने का झांसा देकर उनसे कुल 25 लाख 25 हजार रुपये हड़प लिए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
