उत्तराखंड

हल्द्वानी : दो कारों में हुई जोरदार भिडंत…मां-बेटे की मौत

हल्द्वानी। कालाढूंगी रोड पर अमलतास मोड़ के पास शुक्रवार को दो कारों की भिडंत हो गई। हादसे में ऑल्टो कार में सवार मां-बेटे की मौत हो गई। जबकि उनकी बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दीपावली के मौके पर शुक्रवार को रामनगर निवासी कमलेश, अपनी मां भुवनी और पत्नी दीपा के साथ अपने ससुराल कमलवागांजा आ रहे थे तभी अमलतास मोड़ में हल्द्वानी की तरफ से आ रही कार की इनकी ऑल्टो कार से भिडंत हो गई। हादसे के बाद घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कमलेश और भुवनी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि गंभीर रूप से घायल दीपा मेहरा अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

कमलेश को दो बच्चे हैं। मुखानी थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऑल्टो कार चालक चालक की लापरवाही होना पाया गया है। जिसने गलत दिशा में जाकर फॉक्स वैगन कार में टक्कर मारी गई है।

error: Content is protected !!