रुद्रपुर : प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमले के फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
रुद्रपुर। प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला करने के मामले में फरार पांच आरोपियों पर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। पूर्व में पुलिस ने मेट्रोपोलिस रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन (एमआरडब्लूए) के उपाध्यक्ष, प्रबंधक समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस के मुताबिक, मेट्रोपोलिस निवासी प्रॉपर्टी डीलर के परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि 18 अगस्त की रात उनके घर के बाहर घात लगाकर बैठे कुछ युवकों ने उनके बेटे पियूष भाटिया पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। मामले में तहरीर के आधार पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। बीते शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी एमआरडब्लूए के उपाध्यक्ष विक्रांत फुटेला, प्रबंधक विकास गुप्ता, कपिल हुडिया और किच्छा निवासी अक्षय फुटेला को गिरफ्तार कर लिया था।
जांच में सामने आया कि घटना को अंजाम देने वालों में अवनीश यादव, राहुल शर्मा, हरप्रीत सिंह, रिंकू चौहन और पवन शर्मा भी शामिल थे। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि फरार पांचों आरोपियों के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे। वहीं अब पांचों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है।