राष्ट्रीय

Viral Video: घने जंगल में बने प्राचीन मंदिर का गेट खोलते दिखा भालू, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

प्रकृति अक्सर कुछ ऐसे नजारे दिखाती है जिसे देखकर हमारी आंखें खुली रह जाती हैं। कभी-कभी ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो हमारी कल्पना से भी परे होते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में कुछ पर्यटकों को देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भालू किसी प्राचीन मंदिर के दरवाजे को खोलने हर मुमकिन कोशिश कर रहा है।

इस वीडियो को मुकेश भारद्वाज नाम के पर्यटक ने अपने कैमरे में कैद किया है। मुकेश ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बताया कि वह बहुत ही खुशनसीब हैं, जो उन्होंने इतना अद्भुत नजारा देखा। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने इस नजारे को जंगल सफारी टूर के दौरान देखा था।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक भालू रणथंभौर नेशनल पार्क में बने एक प्राचीन मंदिर के पास है। वह मंदिर का गेट खोलने की कोशिश में लगा हुआ है। भालू बार-बार लोहे के बने गेट को खोलने की कोशिश कर रहा है। कभी-कभी वह उस गेट पर अपनी पूरी ताकत लगाकर तोड़ने की भी कोशिश करते दिख रहा है। थोड़े समय के बाद भालू दो पैरों पर ही खड़े होकर गेट खोलने की कोशिश करने लगता है। इस दौरान भालू दरवाजे के बाहर से ही खड़े होकर मंदिर के अंदर झांकते दिख रहा है। अंत में दरवाजा न खुलने पर भालू वहां से चला जाता है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @ranthambhorepark नाम के यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखने तक इस वीडियो को 12 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, साथ ही इस वीडियो 7 सौ से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

error: Content is protected !!