उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय

गाजियाबाद कोर्ट में वकीलों एवं जज में बहस के बाद पुलिस ने वकीलों पर किया लाठी चार्ज, वकील घायल

करमवीर रिपोर्टर, 29 अक्टूबर, 2024

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला कोर्ट में मंगलवार को वकीलों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया जिससे कई वकील चोटिल हो गए।

गाजियाबाद जिला अदालत में मंगलवार दिन में करीब 12 बजे एक मामले की सुनवाई के दौरान जिला जज अनिल कुमार के एक फैसले से वकील इतने नाराज हो गए कि दोनों पक्षों में नोकझोंक शुरू हो गई।परिस्थिति बिगड़ने पर जजों को पुलिस बुलानी पड़ी। हालांकि पुलिस के आने के बाद मामला शांत होने के बजाय और बिगड़ गया और विवाद शिफ्ट होकर पुलिस और वकीलों के बीच केंद्रित हो गया।

इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता नाहर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। चौंकाने वाले दृश्यों में पुलिस को कुर्सियाँ उठाते और वकीलों को खदेड़ते हुए दिखाया गया। बाद में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अर्धसैनिक बल के जवान भी सुरक्षा कार्रवाई में शामिल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वकील नाहर सिंह यादव ने आरोप लगाया है कि जिला जज अनिल कुमार धोखाधड़ी के आरोपियों को बिना सुने ही जमानत देने पर तुले हुए हैं। नाहर सिंह का आरोप है कि जब वकीलों ने इसका विरोध किया तो जज ने पुलिस बुलाकर लाठीचार्ज करा दिया।

जानकारी के अनुसार, डासना में एलएमसी की जमीन घेरकर सौदा करने का मामला है। आरोप है कि एमएलसी की जमीन का सौदा शिकायतकर्ता से 80 लाख में करके रकम ले ली गई थी। इसी में धोखाधड़ी की गई। जिला जज अनिल कुमार की अदालत में आज आरोपियों की अग्रिम जमानत पर सुनवाई थी, उसी दौरान बहस हो गई।

error: Content is protected !!